उज्जैन।शहर के नानाखेड़ा थाला इलाके में स्थित सी-21 मॉल के बाहर दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया. दिनभर आम लोगों की भीड़ से रोशन रहने वाले मॉल में एक के बाद एक दो गोलियां चली. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और दुकानदार सहम उठे. बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर पैसों के लेनदेन के चलते गोली चलाई है. उसके बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि अभी तक पूरी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दिनदहाड़े मॉल के बाहर मारी गोली
उज्जैन शहर के सबसे व्यस्त नानाखेड़ा चौराहे पर बने सी-21 मॉल पर गोली चलने के बाद सभी खौफ में है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी करन ठाकुर और घायल किशोर दोनों दोस्त हैं, और एक ही गांव चिंतामन जवासिया में रहते हैं. दोनों के बीच परिवारिक मित्रता भी है.
सी-21 माल के बाहर दोनों दोस्त खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान किसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद करन ने किशोर पर दो फायर कर दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. गोली लगने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसे पहले सांवेर रोड स्थित जेके अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है.
पैसों के लेनदेन के चलते विवाद