मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन की सेंट्रल जेल में आठ कैदी कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

उज्जैल कलेक्टर आशीष सिंह ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि, कोरोना के लक्षण वाले कैदियों को जेल में अलग रखा जाएगा. जेल में पदस्थ डॉक्टर तो कैदियों के इलाज में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया.

ujjain news
उज्जैन न्यूज

By

Published : Jul 29, 2020, 3:17 PM IST

उज्जैन।जिले के भेरूगढ़ सेंट्रल जेल में कोरोना से संक्रमित आठ कैदी मिले हैं. जिसके बाद जेल की व्यवस्थाओं का हाल जानने जिला कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल डॉक्टर नीलम डेविड को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. कलेक्टर ने जेल प्रशासन को कोरोना लक्षण पाए जाने वाले कैदियों को अलग स्थान पर रखने के निर्देश दिए हैं.

उज्जैन की सेंट्रल जेल में आठ कैदियों को कोरोना

कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से भी चर्चा की. जेल डॉक्टर पर आरोप है कि, वे लगातार नियमित रुप से नहीं आती हैं, जबकि वे खुद मरीजों का इलाज न करके पैरामेडिकल स्टाफ से करवाती है और जेल अधीक्षक के आदेशों का भी पालन नहीं करतीं. इन्हीं सब गलतियों के चलते डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया. जबकि जेल में अन्य किसी डॉक्टर को पदस्थ करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details