मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बजट सत्र शुरू होने से पहले महाकाल की शरण में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, परिवार संग किया बाबा का लघु रुद्राभिषेक - ujjain breaking news

लाखों हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र माना जाता है जहां हर रोज आम व खास शिष झुकाने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इसी के साथ ही प्रदेश के बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार शाम विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे.

mp budget session 2022
बजट सत्र शुरू होने से पहले महाकाल की शरण में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Mar 6, 2022, 11:13 PM IST

उज्जैन। लाखों हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र माना जाता है जहां हर रोज आम व खास शिष झुकाने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इसी के साथ ही प्रदेश के बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार शाम विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 20 मिनट तक गर्भ गृह में लघु रूद्र अभिषेक पुजारियों के माध्यम से किया. इस दौरान गिरीश गौतम ने कहा कि, सब महाकाल की ही कृपा है, सत्र शुरू करने से पहले अनुमति लेने आता हूं.

बजट सत्र शुरू होने से पहले महाकाल की शरण में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

सिर्फ 12 विधायकों ने पूछे सवाल
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि, विधानसभा का सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है, विधानसभा सत्र को देखते हुए सभी विधायकों को ऑनलाइन सवाल पूछने की सुविधा दी गई थी, लेकिन सिर्फ 12 विधायक ही ऐसे हैं जिन्होंने इसका लाभ उठाया और सारे सवाल ऑनलाइन ही पूछे हैं. बता दें कि, इस बार बजट सत्र के लिए विधानसभा को कुल 4518 सवाल मिले हैं, इनमें 2267 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं जबकि 2251 सवाल ऑनलाइन पूछे गए हैं. हालांकि 86 विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं जिनमें से 12 ऐसे हैं जो कि 100% ऑनलाइन सवाल वाले रहे.

क्या सीएम शिवराज निभाएंगे कमलनाथ द्वारा तोड़ी गई उपाध्यक्ष की परंपरा ?

इतना कर्ज लेगी सरकार
विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने से पहले शिवराज सरकार 8 मार्च को खुले बाजार से फिर ₹2000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है, राज्य सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई ऑफिस के जरिए ई कुबेर सिस्टम पर दो हजार करोड़ के कर्ज के लिए ऑनलाइन वित्तीय संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित करेगी, वित्तीय संस्थाओं से जो प्रस्ताव मिलेंगे उन्हें 9 मार्च को खोला जाएगा. साथ ही इसी दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा राज्य का बजट पेश करेंगे. 9 मार्च को राज्य सरकार दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी उसकी पूर्ति 9 मार्च 2029 तक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details