उज्जैन। लाखों हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र माना जाता है जहां हर रोज आम व खास शिष झुकाने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इसी के साथ ही प्रदेश के बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार शाम विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 20 मिनट तक गर्भ गृह में लघु रूद्र अभिषेक पुजारियों के माध्यम से किया. इस दौरान गिरीश गौतम ने कहा कि, सब महाकाल की ही कृपा है, सत्र शुरू करने से पहले अनुमति लेने आता हूं.
सिर्फ 12 विधायकों ने पूछे सवाल
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि, विधानसभा का सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है, विधानसभा सत्र को देखते हुए सभी विधायकों को ऑनलाइन सवाल पूछने की सुविधा दी गई थी, लेकिन सिर्फ 12 विधायक ही ऐसे हैं जिन्होंने इसका लाभ उठाया और सारे सवाल ऑनलाइन ही पूछे हैं. बता दें कि, इस बार बजट सत्र के लिए विधानसभा को कुल 4518 सवाल मिले हैं, इनमें 2267 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं जबकि 2251 सवाल ऑनलाइन पूछे गए हैं. हालांकि 86 विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं जिनमें से 12 ऐसे हैं जो कि 100% ऑनलाइन सवाल वाले रहे.