उज्जैन/कटनी। बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि सिंहस्थ के दौरान पीटीएस के लिये बनी ग्रिड से उन्हें बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही है. कटनी में ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ लामबंद होकर एसपी कार्यालय पहुंचे, रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है.
उज्जैन में किसानों ने कटनी में ई-रिक्शा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन - बिजली
उज्जैन में किसान बिजली न मिलने से परेशान होकर पुलिस ट्रैनिंग सेंटर का घेराव करने पहुचे तो वहीं कटनी में ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक पुलिस से परेशान होकर इसकी शिकायत एसपी से करने कटनी एसपी कार्यालय पहुंचे.
उज्जैन में किसान परेशान
ग्रामीणों के मुताबिक सिंहस्थ के पूर्व उन्हें शहरी क्षेत्र से बिजली की सप्लाई की जाती थी, जिसकी वजह से उन्हें 24 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन सिंहस्थ के पूर्व ग्रिड निर्माण के कारण उन्हें ताजपुर से सप्लाई देना आरंभ की गई इसके बाद से उन्हें पुनः शहरी क्षेत्र से जोड़ा नहीं गया, जिसकी वजह से बिजली की परेशानी आ रही है, सिंहस्थ के दौरान निर्मित ग्रिड से पीटीएस को सप्लाई दी जा रही है. पीटीएस विद्युत मंडल को सप्लाई आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दे रहा है, इसकी वजह से किसान परेशानी झेल रहे हैं.
कटनी ई-रिक्शा चालकों ने किया विरोध
कटनी में ई-रिक्शा चालकों ने एसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, मुख्यमंत्री योजना के तहत जिले में लगभग 50 ई-रिक्शा चल रहे हैं, इन चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस लगातार परेशान करने के उद्देश्य से 500 रुपये की रसीद काटने की धौंस दिखाती है. इस बात बात का विरोध करते हुये शुक्रवार को शहर के 50 ई-रिक्शा चालक लामबंद होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगाई.