उज्जैन। बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग में हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने पहुंचते हैं. सुबह की भस्म आरती 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा महाकाल के धाम में होती है. भस्म आरती की बुकिंग श्रद्धालुओं को 3 तरह से मिलती है. प्रोटोकॉल के तहत, ऑनलाइन और ऑफलाइन, लेकिन एक और नया विकल्प अब मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को दिया गया है. इसमें जिन श्रद्धालुओं को 2 घंटे बैठकर दर्शन करना है और बुकिंग नहीं मिल पा रही है तो वह 1 दिन पहले दोपहर 1 से 5 बजे तक मंदिर प्रशासक कार्यालय में पहुंचकर बुकिंग कर सकते हैं. (Mahakal Bhasm Aarti)
समझिए आरती में शामिल होने की प्रोसेस:
-बाबा महाकाल की भस्म आरती के लिए ऑनलाइन व्यवस्था है. इससे श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
-श्रद्धालु 8-10 दिन पहले स्लॉट बुक करवाते हैं तो आसानी से बुकिंग मिल जाती है.
-बाबा महाकाल की भस्म आरती के दिव्य दर्शन पाने के लिए 1 दिन पहले श्रद्धालु ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
-प्रशासक कार्यालय के पास बने भस्म आरती काउंटर पर पहुंचकर अपना आधार कार्ड जमा करें और 200 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क के साथ बुकिंग कर सकते हैं.
-ऑफलाइन बुकिंग का समय श्रद्धालु मंदिर समिति के संपर्क नंबर पर पता कर सकते हैं.
-श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती दर्शन करने के लिए प्रोटोकॉल के तहत बुकिंग करवा सकते हैं.
यह व्यवस्था सिर्फ 25 से 30 श्रद्धालुओं के लिए: सोमवार 13 जून से श्रद्धालुओं को नया विकल्प दिया जाएगा, ऐसे श्रद्धालु जो जानकारी के अभाव में मंदिर पहुंच जाते हैं और उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता. अब ऐसे आने वाले दर्शनार्थियों को भस्म आरती दर्शन की व्यवस्था शुरू की जा रही है, इसमें श्रद्धालु सामान्य दर्शन व्यवस्था की तरह भस्म आरती का दर्शन कर सकेंगे. इसमें किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन बुकिंग और शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा 11 सौ रुपये दान देकर तत्काल बुकिंग की व्यवस्था है, इसमें श्रद्धालु 1 दिन पहले मंदिर प्रशासक कार्यालय के पास भस्म आरती काउंटर पर 100 रुपये का दान देकर 200 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क के साथ आसानी से बुकिंग कर सकते हैं. मंदिर के सहायक प्रशासक आर.के तिवारी ने के अनुसार यह व्यवस्था सिर्फ 25 से 30 श्रद्धालुओं के लिए ही है.