खंडवा।प्रदेश के खंडवा में भगवान भोलेनाथ की नगरी ओमकारेश्वर में भगवान के दर्शन का सिलसिला मंगलवार तड़के से शुरू हुआ. मंदिर के पट खुलते ही भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में साधु संत और महंत पहुंचे, सुबह 4 बजे षडदर्शन संत मंडल ने ढोल-ताशे के साथ शोभा निकाली, जिसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ. इसी प्रकार शहडोल के अर्धनारेश्वर, चम्बल अंचल के प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर, और मंदसौर स्थित विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर भी भाारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही शिवालयों में भीड़ देखने को मिल रही है. इसी क्रम में शहडोल जिला मुख्यालय के लखबरिया धाम में भी अर्धनारेश्वर शिवलिंग के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा दिखाई दिया. यहां विराजे शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि, महादेव चमत्कारी हैं और यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है.