भोपाल। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार शुक्रवार को लक्ष्मी का पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा होती है. हिंदू धर्म में शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजन (Maa Laxmi Pujan) से धन की प्राप्ति होती है. इसलिए वे लोग जो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे होते हैं शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं. इस दिन व्रत भी रखा जाता है.
धन की देवी है मां लक्ष्मी:पौराणिक कथाओं के अनुसार लक्ष्मी समुद्र-मंथन में निकली हैं. मंथन से पहले सभी देवता निर्धन थे. समुद्र मंथन में लक्ष्मी के प्रकट होने के बाद इंद्र ने महालक्ष्मी की स्तुति की. इसके बाद महालक्ष्मी के वरदान से उन्हें धन प्राप्त हुआ. मान्यता है कि ऋषि विश्वामित्र के कठोर आदेश अनुसार ही लक्ष्मी साधना को गोपनीय और दुर्लभ रखा जाता है. मान्यता है कि समुद्र से मां का जन्म हुआ और इन्होंने विष्णु से विवाह किया. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है. अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह से इनका सम्बन्ध जोड़ा जाता है. इनकी पूजा करने से केवल धन ही नहीं, बल्कि नाम, यश भी मिलता है. मां की उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है. कितनी भी धन की समस्या हो, अगर विधिवत लक्ष्मीजी की पूजा की जाए, तो धन मिलता ही है.
मां की पूजा में रखें इन नियमों का ध्यान:मां लक्ष्मी की पूजा के कुछ नियम है. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए, तो मां नाराज भी हो जाती हैं. मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर करनी चाहिए. मध्य रात्रि इनकी पूजा का उत्तम समय होता है. मां लक्ष्मी के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों. साथ ही उनके हाथों से धन बरस रहा हो. मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प, विशेषकर कमल चढ़ाना चाहिए.