उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram को लेकर नाराजगी है. अखिल भारतीय पुजारी महासंघ और महाकाल सेना ने मिलकर शुक्रवार को थाना महाकाल में इंस्टाग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया है. महाकाल थाना प्रभारी ने आवेदनकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर भगवान शंकर की एक GIF तस्वीर देखने को मिली थी. शिव भक्तों ने तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. यह आपत्तिजनक तस्वीर इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने देखी तो इस पर आपत्ति जताई गई. इस मामले में Instagram के सीईओ खिलाफ दिल्ली में FIR भी दर्ज हुई है.
माफी मांगे इंस्टाग्राम : पुजारी महेश गुरु
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने कहा कि 2 दिन पहले इंस्टाग्राम ने भगवान शिव के हाथ में शराब, मोबाइल व सर पर हेडफोन लगी हुई तस्वीर पोस्ट की थी. देश में तमाम शिव भक्तों में इस तस्वीर को लेकर नाराजगी है. हमने महाकाल थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कराने हेतु ज्ञापन दिया है. अखिल भारतीय पुजारी महासंघ और महाकाल सेना ने मिलकर यह आवेदन दिया है और इंस्टाग्राम से माफी मंगवाने की मांग की है.