उज्जैन(Ujjain)।गुंडा अभियान (Gunda Abhiyaan) के तहत जिले में सोमवार को फिर से कुख्यात बदमाशों के अवैध कब्जे को तोड़ दिया गया. नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने कुत्ता बावड़ी निवासी बदमाश विजय बरगुण्डा और पानदरीबा निवासी निर्मल बलबट के घर के अतिक्रमण वाले हिस्से को जमींदोज कर दिया. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. कार्रवाई के बाद सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला ने बताया कि आगे भी इस तरह से अपराधियों के अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा, गुंडों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.
बदमाशों के अवैध निर्माण ध्वस्त पुलिस-नगर निगम ने दो जगह की कार्रवाई
1. महाकाल थाना अंतर्गत पुलिस और नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के कुत्ता बावड़ी में रहने वाले विजय बरगुण्डा के घर को जमींदोज कर दिया गया. सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी विजय और उसके भाई पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें मारपीट, शराब बेचना, मादक पदार्थों की तस्करी, जानलेवा हमले जैसे संगीन अपराध शामिल हैं.
2. वहीं पानदरीबा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश निर्मल बलबट के घर पर भी निगम की टीम और पुलिस ने कार्रवाई की, और अतिक्रमण वाले हिस्से को गिरा दिया. आरोपी निर्मल पर 34 से अधिक केस थाना महाकाल, देवास गेट और थाना खारकुंवा में दर्ज हैं. कार्रवाई के दौरान दो थानों का पुलिस बल सहित सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला और टीआई मुनेंद्र गौतम ने मोर्चा संभाल रखा था. बड़ी संख्या में नगर निगम के आला अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल थे.
होटल में मिला सूर्या कंपनी के अकाउंटेंट का शव, पहचान छुपाकर होटल में रुका था मृतक
पिछले हफ्ते भी हुई थी दो बड़ी कार्रवाई
पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने पिछले हफ्ते भी दो बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें दीपक अहिरवार के एकता नगर में दो मकान पर बने अवैध निर्माण तोड़ा गया था. दीपक के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज हैं. वहीं गुरुवार को भी शहर के थाना महाकाल और नीलगंगा क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी. दोनों बदमाशों के अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था.