उज्जैन।EOW उज्जैन ने भ्रष्टाचार के मामले में नगर निगम और टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की, और शासकीय भूमि पर करोड़ों की मल्टी बनाने की अनुमति देने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया. एसपी दिलीप सोनी को शिकायत मिली थी कि आरोपी महेश पलोड़ अपने अन्य साथियों की मदद से देवास रोड स्थित तरण ताल के सामने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर माल्टी बनवा रहा है. इसके लिए उसने नगर निगम और टीएनसीपी के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर परमिशन ली थी. मामले की जानकारी के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने दल गठित कर जांच शुरू की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बेशकीमती जमीन पर बनाई मल्टी
शिकायत के बाद EOW ने निगम और टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की है. दरअसल EOW ने मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी. जिसमें सामने आया कि आरोपी महेश पलोड़ द्वारा नगर पालिका निगम और TNCP के अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकार भूमि पर मल्टी निर्माण कराया जा रहा है. जिससे सरकार को करोड़ों रुपए की हानि पहुंच रही है.