उज्जैन। देशभर में प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन की जत्रा की शुरुआत आज से हो गई है. मान्यता है कि जो भी भक्त चैत्र महीने के बुधवार के दिन भगवान गणेश के दर्शन का लाभ लेता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचते हैं.
कहा जाता है कि चिंतामन गणेश मंदिर की स्थापना भगवान राम और लक्ष्मणजी ने की थी. यहां एक मूर्ति में चिंतामन, इच्छा मन और सिद्धि विनायक गणेशजी के दर्शन होते हैं. मान्यता है कि चैत्र के महीने में बुधवार को जत्रा में भगवान चिंतामन गणेशजी के दर्शन करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.