मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इटावा से अहमदाबाद जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 24 से ज्यादा घायल - Accident on Maxi Road of Ujjain

उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही यात्री बस उज्जैन में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए हैं.

Bus going to Ahmedabad from Etawah crashed
इटावा से अहमदाबाद जा रही बस दुर्घटना ग्रस्त

By

Published : Aug 23, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 10:26 AM IST

उज्जैन।उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही यात्री बस उज्जैन में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन बचाव में लग गया है. फिलहाल सभी सभी घायलों को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जा रहा है.

इटावा से अहमदाबाद जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

घटना मक्सी रोड पर उज्जैन से 30 किलोमीटर दूर स्थित कायथा के पास की रात करीब 3 बजे की है. जहां यह एक वीडियो कोच यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर अहमदाबाद की ओर जा रही थी, जो की क्षमता से ज्यादा भरी हुई थी. लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे.

बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

देर रात करीब बस के कायथा पर पहुंचते ही बारिश के चलते ड्राइवर से गफलत में संभवत रोड को समझ नहीं पाया और तेज गति से आती हुई बस पलटी खा गई और खेत में जा गिरी. बस में सवार सभी यात्रियों में से 2 दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट आई है, जबकि 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details