मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन: भरे मंच पर नाराज हुए कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी, अधिकारियों को लगाई फटकार - उज्जैन

मंगलवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने उज्जैन पहुंचे जीतू पटवारी अपने अलग अंदाज में दिखाई दिए. पहले उन्होंने प्रेस क्लब के कार्यक्रम के दौरान उज्जैन कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए तो वहीं बाद में खेल विभाग के एक कार्यक्रम में भरे मंच से उन्होंने सख्त लहजे में खेल अधिकारी को फटकार लगा दी.

अधिकारियों की फटकार लगाते जीतू पटवारी

By

Published : Feb 13, 2019, 3:16 PM IST

उज्जैन। मंगलवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने उज्जैन पहुंचे जीतू पटवारी अपने अलग अंदाज में दिखाई दिए. पहले उन्होंने प्रेस क्लब के कार्यक्रम के दौरान उज्जैन कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए तो वहीं बाद में खेल विभाग के एक कार्यक्रम में भरे मंच से उन्होंने सख्त लहजे में खेल अधिकारी को फटकार लगा दी.


दरअसल, उज्जैन के पास ग्राम पिपलिया बिछी में सरकारी पट्टों पर बने मकान तोड़े जाने को लेकर आज कुछ रहवासी प्रेस क्लब के कार्यक्रम में जीतू पटवारी से मिले. जिसके बाद उन्होंने अपनी आप बीती बताई की कुछ दिन पहले खदान मालिक के इशारे पर गरीबों के घर तोड़ दिए गए जब उनसे पूछा कि ये किसके राज में हुआ तो पीड़ित ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में इसके बाद जीतू पटवारी नाराज हो गए और उज्जैन कलेक्टर को सख्त लहजे में गरीबों को जल्द से जल्द विस्थापन की बात की.

वहीं दूसरी ओर देर शाम को उज्जैन के सपोर्ट से रीना में खेल विभाग के कार्यक्रम में खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी ने खुली अदालत लगा ली और खिलाड़ियों से उनको आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा. जैसे ही कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसमें पानी से लेकर अन्य समस्याएं हैं इस पर मंत्री जीतू पटवारी बिफर पड़े और उन्होंने खेल अधिकारी रूबिका खान को भी मंच से ही फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने के आदेश दे दिए. जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने मंच से ही तत्काल उज्जैन कलेक्टर को फोन लगाया और स्पोर्ट्स एरीना में सुविधाएं जल्द से जल्द करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details