सतना।सतना जिले में रेलवे कर्मचारियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई. जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. दरअसल मध्यप्रदेश में बेमौसम रुक-रुक कर बारिश का कहर जारी है. सतना में भी शाम को फिर बारिश शुरू हुई. इसी बीच सतना के मझगवां चितहरा खुटहा रेलवे लाइन में कर्मचारी मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जहां चार कर्मचारी अकाशीय बिजली के चपेट में आ गए, जिसमें इंद्रसेन नाम के युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अतुल कुमार यादव, बलवंत सिंह, कमलेश पांडेय ये तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में सतना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. (lightning falling on railway employees)
Satna Lightning: आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत,3 गंभीर, रेलवे लाइन में मेंटेनेंस का काम करने के दौरान हुए वज्रपात का शिकार - सतना जिला अस्पताल
मध्यप्रदेश में बेमौसम रुक रुक कर बारिश का कहर जारी है इसी बीच सतना जिले में रेलवे लाइन में मेंटेनेंस का काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों के ऊपरआकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां घायलों का उपचार जारी है. satna thunderbolt accident, lightning falling on railway employees,satna mp news
Death Due to Lightning सिंगरौली में बिजली गिरने से तीन की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे लोग
गरज-चमक के दौरान घर से न निकलें:मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के दौरान गरज चमक की स्थिति पर सावधानी बरतने की जरूरत है. आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं. इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है. तेज आकाशीय बिजली कड़कने की स्थिति में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आसपास न खड़े हों. इसके साथ ही यदि बिजली कड़क रही है तो कभी भी हाथ से धातु से बनी चीजों को न पकड़ें. (satna thunderbolt accident) (mp news) (railway employees in Satna)