सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने चोरी की शिकायत क्या कर दी कि आरोपी ने जेल से छूटने के बाद महिला की पिटाई की इसके बाद उसकी साड़ी उतारकर पेटीकोट, ब्लाउज में पूरे गांव में घुमाया गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. (Satna Talibani Punishment) मगर इस मामले में अब पहली गिरफ्तारी भी हो गई है. पुलिस ने ऋषिकेश पटेल को पकड़ा है.
क्या है मामला: मामला सतना के मैहर थाना क्षेत्र का है, जहां गांव में बीते दिनों कुछ लोग चोरी की नीयत से घर में घुसे थे, उसी दौरान घर में सो रहे पति-पत्नी जाग गए तो चार चोरों में से तीन भाग गए, लेकिन एक चोर को दंपति ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद चोर ऋषिराज को पुलिस ने जेल भेज दिया. अब बीते रोज ही वह जेल से रिहा हुआ, जिसके बाद आरोपी महिला के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं बाद में आरोपी ने महिला की साड़ी उतारकर उसे पूरे गांव में घुमाया. (woman beaten up and half naked in Satna)
पूरा गांव देखता रहा तमाशा:पीड़ित महिला का आरोप है कि, "शनिवार रात को ऋषिराज अपने कुछ साथियों के साथ मेरे घर आया और मारपीट की. इसके बाद वह मुझे घसीटते हुए घर से बाहर ले गया, बाहर मौजूद लोगों ने न केवल मेरी साड़ी उतार दी, बल्कि पूरे गांव में घुमाया भी. जब वे लोग मुझे गांव में घुमा रहे थे तो मुझे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. बाद में एक आदमी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जब पुलिस आई, तब मैं दरिंदों के हाथों से छूट पाई." (Humanity Shamed in Satna)