मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Satna News: आवासीय छात्रावास से 4 छात्र लापता, मचा हड़कंप, चौकीदार के पैसे भी लेकर भागे

सतना जिले के जवाहर नगर स्थित बालक छात्रावास से देर रात 4 छात्र लापता हो गए. जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही आला अधिकारी छात्रावास पहुंचे और मामले की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. छात्रों द्वारा चौकीदार के पैसे लेकर भागने के बात भी सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. Satna boys missing news, Satna boys residential hostel, MP police, Satna 4 students missing, Satna News

Satna News
सतना जिले के बालक आवासीय छात्रावास से 4 छात्र हुए लापता

By

Published : Sep 16, 2022, 7:15 PM IST

सतना:जवाहर नगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास से देर रात 4 छात्र लापता हो गए. जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया. जानकारी लगते ही छात्रावास के चौकीदार ने मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी. मामले की सूचना मिलते ही है जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित एवं सहायक समन्वयक शिक्षा विभाग विष्णु त्रिपाठी बालक आवासीय छात्रावास पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं छात्रावास पहुंचे छात्रों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. (Satna boys missing news)

सतना जिले के बालक आवासीय छात्रावास से 4 छात्र हुए लापता, जांच में जुटी पुलिस.

ये है पूरा मामला: छात्रों के लापता होने को लेकर शिक्षा विभाग के सहायक समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि 4 छात्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में रहते हैं. रात को खाना खाने के बाद 11:00 बजे के आसपास बच्चे सो गए और चौकीदार भी सो गया था. इसके बाद 4 छात्र भाग गए. इस संबंध में मुझे जानकारी मिली तो मैंने अपने एपीसी और छात्रावास के प्रभारी को कोतवाली भेजा. जहां छात्रों का पूरा हुलिया और फोटोग्राफ्स भी पुलिस को दे दिए गए हैं. इसके अलावा हर जगह सूचना भी दे दी गई है. (Satna boys residential hostel)

किशोरी को अगवा कर 70 हजार में बेचा, चार साल बाद घर लौटी, सुनाई पूरी व्यथा, महिला गिरफ्तार

चौकीदार पर लापरवाही का आरोप: सहायक समन्वयक ने बताया कि इसमें चारों छात्र आठवीं के पढ़ने वाले हैं. जिनमे से एक छात्र प्रद्युम्न वर्मा गजाज़ ग्राम थाना रामनगर का निवासी है. दूसरा योगेंद्र सिंह कोठी का निवासी है. तीसरा सुनीत पयासी शिवराजपुर, थाना सिंहपुर का निवासी है. चौथा ज्ञानू प्रजापति खोही गांव का निवासी है. चारों शासकीय विद्यालय प्रेम नगर में पढ़ते हैं. उन्होने चौकीदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुअ कहा कि, चौकीदार साथ में सोया था उसकी पूरी जवाबदारी बनती है कि रात में उसे देखभाल करना चाहिए. और यहां के वार्डन सुखेंद्र सिंह भी वहां पर नही था जिसे नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं चौकीदार ने बताया है कि कल उसने वेतन निकाला था और करीब 20 हजार रू. छात्र उसकी अलमारी से निकाल कर ले गए. (MP police)

मुंबई घूमने की योजना: मामले को लेकर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह हमें हंड्रेड डायल को सूचना मिली थी कि नेताजी सुभाष चंद्र बालक आवासीय छात्रावास से 4 छात्र फरार हो गए हैं. जिसमें प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहा है. अभी तक प्रथम दृष्ट्या यह सामने आया है कि छात्र कल से ही तैयारी कर रहे थे. उनके द्वारा कन्या कन्याकुमारी और मुंबई घूमने जाने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस छात्रों की तलाश में जुटी हुई है. (Satna 4 students missing) (Satna News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details