सतना (Satna Latest News)।मध्यप्रदेश में सतना जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. मैहर में यह मरीज मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, सड़क निर्माणाधीन कंपनी एलएनटी में कार्यरत कर्मचारी आनंद चंद्र मोहंती उम्र 40 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मां शारदा देवी में दर्शन के लिए जाने से पहले द्वार पर ही लगी कोरोना टेस्ट की मशीन में आनंद की टेस्टिंग हुई. रेपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया.
मां शारदा के दर्शन करने जा रहा था युवक
मैहर की मां शारदा देवी में दर्शन के लिए जाने से पहले द्वार पर ही कोरोना टेस्टिंग होती है. सड़क निर्माणाधीन कंपनी एलएनटी में कार्यरत कर्मचारी आनंद चंद्र मोहंती ने भी वहीं कोविड टेस्ट कराया था (Omicron Patient Maa Sharda Mandir Maihar ). जिसके बाद रेपिड एंटीजन टेस्ट में उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया. रिपोर्ट आने के बाद आनंद को तत्काल मैहर सिविल अस्पताल के कोविड-19 सेंटर भेजा गया. जहां से उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया (New Corona Case in Satna November 2021).