सतना।महिलाएं हमेशा दोहरी भूमिका निभाती हैं. एक अपनी जिम्मेदारी और दूसरा मां का फर्ज. सतना शहर की सोनिया जौली भी कुछ ऐसा ही फर्ज निभा रही हैं. जो गरीब और निर्धन 50 से ज्यादा बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी खुद उठा रही हैं. ये सभी बच्चियां सोनिया जौली को मां कहकर पुकारती हैं.
सोनिया जौली वैसे तो एक गृहणी हैं, लेकिन लोग उन्हें अनूठे काम के कारण 51 बच्चों की मां भी कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने गरीब 51 बच्चियों की देखरेख का जिम्मा उठाया है. जो इन बच्चियों की पढ़ाई से लेकर उनके खाने-पीने तक का पूरी जिम्मेदारी खुद देखती है. ताकि उनका जीवन सवर सके.
सोनिया जौली खुद 2 बच्चों की मां है, और 21 साल से समाज सेवा करती आ रही हैं. शुरुआत से बेटियों के प्रति विशेष लगाव होने के चलते उन्होंने 5 साल पहले एक नई शुरुआत की. सोनिया जौली ने सबसे पहले 6 बच्चियों को गोद लेकर उनको पढ़ाने-लिखाने का काम शुरू कर दिया. आज उनके इस काम को 5 साल पूरे हो चुके हैं, देखते ही देखते 6 बच्चियों की जिम्मेदारी उठाने का सफर अब 51 बच्चियों तक पहुंच गया है.