सतना।पुलिस विभाग में शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिसिंग में लापरवाही बरतने की वजह से पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने नया गांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने ये कार्रवाई एसडीओपी किरण कीरो की जांच रिपोर्ट के बाद की है. जिन तीन आरक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है, उनमें विमलेश यादव, रत्नेश सिंह और रघुवीर शामिल हैं.
500 रुपये का किया चालानःनया गांव थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग लगाई गई थी. इस दौरान रीवा के दो युवकों के पास से कफ सिरप मिली थी. इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने इस पर कार्रवाई नहीं की. पुलिसकर्मियों ने इन युवकों को पकड़ कर थाना नया गांव लाया, और पूरी रात थाने में बैठाकर रखा, फिर सुबह बिना कागजी कार्रवाई के मात्र मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपये की चालानी रशीद कटवाकर छोड़ दिया.