मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सतना में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला?

सतना में तस्‍करी के आरोपियों को छोड़ने पर टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. (action of SP against policemen in Satna)

action of SP against policemen in Satna
सतना पुलिस ने तस्करों को छोड़ा

By

Published : Mar 27, 2022, 5:13 PM IST

सतना।पुलिस विभाग में शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिसिंग में लापरवाही बरतने की वजह से पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने नया गांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने ये कार्रवाई एसडीओपी किरण कीरो की जांच रिपोर्ट के बाद की है. जिन तीन आरक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है, उनमें विमलेश यादव, रत्नेश सिंह और रघुवीर शामिल हैं.

500 रुपये का किया चालानःनया गांव थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग लगाई गई थी. इस दौरान रीवा के दो युवकों के पास से कफ सिरप मिली थी. इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने इस पर कार्रवाई नहीं की. पुलिसकर्मियों ने इन युवकों को पकड़ कर थाना नया गांव लाया, और पूरी रात थाने में बैठाकर रखा, फिर सुबह बिना कागजी कार्रवाई के मात्र मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपये की चालानी रशीद कटवाकर छोड़ दिया.

ईटीवी भारत की खबर का असर, युवक को नग्न कर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, जानें पूरा मामला

एसडीओपी की जांच के बाद गिरी गाज:इस मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने एसडीओपी किरण किरो को मामले की जांच सौंपी थी. जांच में टीआई समेत तीन आरक्षक दोषी पाए गए. एसडीओपी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी और इसके बाद टीआई संतोष तिवारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. (four policemen suspended in Satna) (Satna police released smugglers)

ABOUT THE AUTHOR

...view details