सागर।भारत में मंदिर देश की समृद्ध धार्मिक विरासत को दर्शाते हैं. हर मंदिर का (gift of worlds highest jain temple) अपना महत्व और खासियत होती है. बीते कुछ वर्षों में भारत में नए और भव्य मंदिरों का निर्माण हुआ है. प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश में एक और कीर्तिमान बनने जा रहा है. सागर में दुनिया का सबसे बड़ा जैन धर्म का मंदिर बन रहा है. यह एक चतुर्मुखी जैनालय होगा. (jain temple in sagar)
216 फीट ऊंचा होगा मंदिर
इसकी ऊंचाई शिखर सहित 216 फीट होगी. मंदिर को आकार देने में 250 मजदूर दिन रात लगे हैं. यह मंदिर कई मायनों में बहुत खास है. इसके निर्माण में लाल और पीले पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है. इन पर बेहद खूबसूरत नक्काशी भी की जा रही है. इन्हें तराशने के लिए कलाकारों की पूरी टीम लगी है. कोरोना काल में निर्माण कार्य थोड़ा प्रभावित जरूर हुआ था, लेकिन आने वाले तीन से चार सालों में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. (worlds heighted jain temple sagar)
चारों दिशाओं से एक जैसा लगेगा मंदिर
सागर के खुरई रोड स्थित भाग्योदय तीर्थ परिसर में बन रहे चतुर्मुखी जैन मंदिर की घोषणा 2016 में हुई थी. 2017 में इसका भूमि पूजन हुआ. मंदिर की नींव 21 फीट गहरे गड्ढे पर बनाई गई है, जिसमें चूना और मिट्टी का मिश्रण भरा गया है. इसी नींव के ऊपर मंदिर का पहले खंड बनाने का कार्य चल रहा है. इस खंड का निर्माण कार्य जून-जुलाई तक पूरा होने की संभावना है. यह मंदिर चारों दिशाओं से देखने में एक जैसा लगेगा. जैन समाज का दावा है कि एक एकड़ क्षेत्रफल में फैला यह दुनिया का अब तक का सबसे ऊंचा जैन मंदिर होगा. (jain worship in sagar)