मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Negligence in Vaccination: 30 बच्चों को एक ही सिरिंज से वैक्सीनेशन करने का मामला, टीकाकरण अधिकारी सस्पेंड, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के सागर में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया था. जिसमें वैक्सीनेशन कर रहे एक ट्रेनी ANM ने एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगा दी थी. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में वैक्सीनेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने के आरोपों में जिला टीकाकरण अधिकारी को निलंबित कर दिया है. टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं. (Negligence in vaccination in Sagar) (Corona Vaccine Camp for Children in Sagar)

Negligence in vaccination in Sagar
एक ही सिरिंज से 30 स्कूली बच्चों को लगा दी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jul 28, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 4:05 PM IST

सागर।मध्य प्रदेश के सागर के जैन पब्लिक स्कूल में एक ही स‍िर‍िंज से 30 स्‍कूली बच्‍चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है. जैसे ही अभिभावकों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद सीएमएचओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिये थे. इस मामले में वैक्सीनेटर और टीकाकरण अधिकारी के पर गाज गिरी है. कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. वैक्सीनेटर ट्रेनी ANM के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है.

एक सिरिंज से 30 स्कूली बच्चों को लगा दी कोरोना वैक्सीन

कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित: कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शोभाराम रोशन को निलंबित कर दिया. वैक्सीनेटर ने एक ही सीरिंज से 40 स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगा दी थी। पाया गया कि प्रथम दृष्टया जिला टीकाकरण अधिकारी ने समय-समय पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया. वैक्सीनेशन अभियान में घोर लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं.

स्कूल में लगाया गया था वैक्सीन शिविर:शहर के मुख्य बस स्टेण्ड पर स्‍थ‍ित जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में बुधवार को स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीन का कैंप लगाया गया था. इस शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने न‍िजी नर्स‍िंग कॉलेज के नर्स‍िंग छात्र की ड्यूटी लगायी थी. वैक्‍सीनेशन करने वाले नर्सिंग छात्र जितेंद्र ने एक ही सिरिंज से करीब 30 बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन लगा दी. धीरे-धीरे स्कूली छात्रों को इसकी जानकारी लगी और उन्होंने घर जाकर अपने अभिभावकों को इस घटना के बारे में बताया. तुरंत अभिभावक स्कूल पहुंच गए और उन्होंने जाकर स्कूल में जमकर हंगामा किया.

वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार हुआ लापता

छात्रा ने घर जाकर अभिभावकों को दी जानकारी:जैन पब्लिक स्कूल की एक छात्रा ने घर जाकर अपने पिता को बताया था कि ''उसके स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगा है. लेकिन वैक्सीनेटर एक ही सिरिंज से सभी के लिए कोरोना वैक्सीन लगा रहा है. जब छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन से इस बारे में बात की और वैक्सीनेटर से पूछा गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि उसे एक ही सिरिंज उपलब्ध कराई गई थी.

सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश: घटना की जानकारी लगते ही सागर के जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके गोस्वामी अपने अमले के साथ जैन पब्लिक हाई स्कूल पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ''इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. वही एक ही सिंरिज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगाने से उनके स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा''.

''एक ही सिरिंज से बच्चों को वैक्सीन लगाने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने जांच के आदेश दिये हैं. जांच में जो भी तत्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा''. -डॉ. डीके गोस्वामी सीएमएचओ सागर

मामला सामने आने के बाद वैक्सीनेटर लापता:वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ गोपालगंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई की गई है. इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद वैक्सीनेटर फरार हो गया है. उससे सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका फोन बंद पाया गया. इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त अभिमत के आधार पर डॉ. राकेश रोशन, जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने के लिए संभाग आयुक्त के समक्ष सिफारिश की थी है.

(Negligence in vaccination in Sagar) (FIR against Vaccinator in Sagar) (Vaccine applied to 30 children with same syringe) (Corona Vaccination Sagar) (Corona vaccine camp for Children in Sagar)

Last Updated : Jul 28, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details