सागर। अग्निवीर भर्ती रैली के व्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने 1 अक्टूबर के पहले व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए है कि, रैली स्थल के पास पर्याप्त संख्या में शौचालय बनवाएं जाए, स्थाई एवं अस्थाई शौचालय के साथ पेयजल के लिए टैंकरों एवं कैम्परों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को भर्ती स्थल के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाने के साथ लगभग 50 वाहनों के रूकने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. (Sagar Agniveer Rally Bharti Guidelines) (Agniveer Rally Bharti MP) (Sagar Army Rally Bharti)
भर्ती स्थल पर व्यवस्था के निर्देश जारी:कलेक्टर ने कहा कि, बस ऑपरेटरों से भी इस संबंध में चर्चा करें. जिससे कि बसों की उपलब्धता रहें. जिससे अग्निवीर भर्ती रैली स्थल से सीधे संबंधित जिलों के लिए अभ्यर्थियों को रवाना किया जा सके. भर्ती स्थल पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दो एंबुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. भर्ती स्थल पर फोटोकॉपी मशीन, एमपी ऑनलाइन क्योस्क सेंटर ,फोटो स्टूडियो, चाय ,पानी ,नाश्ता एवं भोजन की दुकानों की व्यवस्था के लिए दुकान संचालकों को पास प्रदान किए जाएंगे. भर्ती स्थल के आसपास युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर रूकने के लिए मैरिज गार्डन में या अन्य स्थान की व्यवस्था या टेंट आदि की व्यवस्था के संबंध में कहा गया है.
अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती कार्यालय की सलाह:
-उम्मीदवार अपने कम्प्यूटरीकृत प्रवेश पत्र पर तय तारीख पर ही रैली के लिए आएं
-अपने प्रवेश पत्र की प्रिंट कॉपी साथ में रखें.
- एडमिट कार्ड को बारकोड लाइन से न मोड़ें.
- बारिश और पानी से बचाने के लिए प्लास्टिक कवर में रखें
- कंप्यूटर क्षतिग्रस्त प्रवेश पत्र को नहीं पढ़ सकता है. इससे आप रैली के लिए अपात्र हो सकते हैं.
- उपस्थिति के लिए रैली मैदान में अपनी रैली की तारीख से पहले रात को 10 बजे तक रिपोर्ट करें
- अपने सभी दस्तावेजों को मूल रूप में लेकर आएं, जैसे- 8वीं,10वीं,12वीं,आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थानीय निवासी, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी और खेल प्रमाण पत्र.
-कम से कम 10 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो ले जाएं.
-कोई भी दवाई, एनर्जी ड्रिंक या ड्रग ना ले जाएं
- प्रवेश द्वार पर आपके सामान की जांच की जाएगी, सभी निषिद्ध वस्तुओं को बाहर निकाला जाएगा.
-कानून-व्यवस्था न तोड़ें, पुलिस पूरे इलाके को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी में रख रही है.
- किसी भी तरह से गलती करने वालों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी.
- FIR होने सेभविष्य में किसी भी सरकारी नौकरी में मौका नहीं मिलेगा.
-वापसी के लिए सशुल्क बसें रैली स्थल पर उपलब्ध कराई जाएंगी.