सागर। जिले की खुरई नगरपालिका को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में स्व संवहनीय नगर के वर्ग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, सर्वेक्षण में 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या वाले वर्ग में खुरई को देश के पश्चिमी जोन में चौथी रैंक मिली है और मध्यप्रदेश में पहली रैंक मिली है. स्वच्छता कार्यों के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुरई नगरपालिका को अपने वर्ग के नगरों में मध्यप्रदेश में नंबर वन स्थान मिला है, राष्ट्रपति की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह में खुरई नगरपालिका के सीएमओ क नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का आभार व्यक्त करते हुए खुरई की जनता को बधाई दी है.Swachh Survekshan 2022
पिछले सात सालों की मेहनत का नतीजा:इस उपलब्धि पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी भी नगर को कायाकल्प करके स्वच्छ और सुंदर बनाने की प्रक्रिया स्थानीय नागरिकों की जागरूकता के बिना संभव नहीं है. इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरणा और उपलब्ध कराए संसाधनों के साथ साथ खुरई की जागरूक स्थानीय जनता को जाता है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ये लक्ष्य आसानी से हासिल नहीं हुआ है, सभी जानते हैं कि सात वर्ष पूर्व तक नगर की दशा कैसी थी. स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की दिशा में पिछले सात वर्षों से चरणबद्ध जागरूकता अभियान और प्रशासकीय परिश्रम किए गए. तब हम इस स्थिति तक पहुंच सके हैं, नपा के स्वच्छता कर्मियों, अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और विश्वास व्यक्त किया है कि जनता और नगरपालिका का अमला मिल कर खुरई को देश की नंबर वन नगरपालिका बनाने के लक्ष्य पर आगे बढ़ते रहेंगे और इस लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे.