सागर। आज जब सरकार और समाज बेटियों को बेटे की बराबरी का दर्जा दे रहे हैं, तो ऐसे वक्त में कुछ लोग ऐसे भी हैं,जो यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. ताजा मामला सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक महिला ने बेटी को जन्म दिया तो उसका पति और उसकी सास बेटी और महिला की जान लेने पर उतारू है. पीड़ित महिला ने फोन पर शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बेटी को दिया जन्म तो दुश्मन हो गए सास और पति
सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती रानी (परिवर्तित नाम) की बात करें,तो रानी रेलवे में नौकरी करती है. उसकी शादी अरविंद नाम के युवक से हुई थी. जो फिलहाल बेरोजगार है. रानी ने 23 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया है. बेटी को जन्म देते ही रानी के पति और उसकी सास उसकी जान की दुश्मन बन गई है. पति और सास ने जहां बेटी को मारने की कोशिश की वहीं महिला के साथ भी जमकर पिटाई की है.
पति और सास ने महिला को पीटा 'मिनी मुंबई' में 'हॉरर' किलिंग: भाइयों ने जीजा की चाकुओं से गोदकर की हत्या
कैसे चलेगा वंश इसकी है चिंता
रानी और अरविंद की शादी एक दूसरे की पसंद से हुई थी. रानी रेलवे में नौकरी करती थी और उसका पति बेरोजगार है. रानी ने पहली संतान के रूप में सिजेरियन ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था, लेकिन जल्द डिलीवरी हो जाने के कारण नवजात बेटे ने दम तोड़ दिया था. रानी दोबारा गर्भवती हुई, तो उसके पति और ससुराल वालों को उम्मीद थी कि बेटा जन्म लेगा. लेकिन दूसरी बार सिजेरियन ऑपरेशन से रानी ने बेटी को जन्म दिया. सिजेरियन ऑपरेशन होने के कारण डॉक्टर ने रानी को अब संतानोत्पत्ति के लिए मना कर दिया है. इसी बात को लेकर रानी की सास और उसका पति नाराज है. नाराजगी के चलते जहां उसने रानी के साथ जमकर मारपीट की है, तो नवजात बेटी को भी मारने की कोशिश की है.
मोतीनगर थाना में मामला दर्ज
इस मामले की जानकारी स्पेशल सेल को पीड़ित महिला ने मोबाइल के जरिए दी थी. जब स्पेशल सेल प्रभारी ने निजी अस्पताल पहुंचकर महिला का हालचाल जाना और जानकारी ली. तो पता चला के बेटे की चाह में बेटी होने पर महिला के साथ मारपीट की गई है.