सागर। सागर में 7 अक्टूबर से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली भारी बारिश के बावजूद सही समय पर शुरू हो गई. पहले दिन सागर और श्योपुर की करीब 7000 उम्मीदवारों में से 4000 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. जिला कलेक्टर ने बताया कि भारी बारिश के चलते शंका थी, कि कहीं भर्ती रैली में व्यवधान ना हो. लेकिन भर्ती समय पर शुरू हो गई. भर्ती के दूसरे दिन ग्वालियर के 4976 और निवाड़ी के 1176 कुल 6212 प्रतिभागी भाग लेंगे. (agniveer recruitment 2022 rally in sagar)
बारिश के व्यावधान से बढ़ गई थी चिंता:अग्निवीर भर्ती परीक्षा भारी बरसात के बावजूद जिला प्रशासन और फौज की तत्परता के कारण समय से शुरू हो गई. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि गुरुवार रात हुई भारी बारिश के कारण रैली स्थल की व्यवस्थाएं अव्यवस्थित हो गई थी. लेकिन नगर निगम द्वारा स्वीप मशीन भेजे जाने और दूसरी व्यवस्थाएं समय पर करने से रैली समय पर शुरू हो सकी. उन्होंने बताया कि रैली की प्रथम दिन सागर और श्योपुर के आवदकों ने भाग लिया. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने संपूर्ण रैली स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. इससे कि कहीं भी कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. सागर छतरपुर रोड पर बैरिकेडिंग की गई है. भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. उन्होंने अस्थाई बस स्टैंड एवं पार्किंग में भी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. (agniveer recruitment 2022)