मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले के नईगढ़ी कस्बे में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि बड़ी मात्रा में शराब और यूरिया जब्त किया गया.

rewa news
रीवा न्यूज

By

Published : Aug 7, 2020, 2:43 PM IST

रीवा। जिले की नईगढ़ी पुलिस ने यूरिया मिलाकर महुआ की शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली शराब और यूरिया मिला है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालित करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को नईगढ़ी क्षेत्र में अवैध शराब बैचें जाने की जानकारी मिल रही थी.

रीवा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

पुलिस ने बताया कि नईगढ़ी कस्बे के जायसवाल मोहल्ले में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री से लाल बहादुर जायसवाल नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने 36 लीटर शराब और 20 किलो यूरिया बरामद किया है.

उक्त शराब को बनाने में यूरिया का इस्तमाल किया जाता था. दरअसल, यूरिया का उपयोग तस्क महुआ को जल्दी गलाने के लिए करते हैं. लेकिन यह शराब बेहद जहरीली होती है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के बाद कई और खुलासे किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details