मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa Corex Syrup लोडेड पिस्टल,110 शीशी नशीली सिरप की शीशियां बरामद,व्यापारी गिरफ्तार - rewa 110 corex vials seized

रीवा की चाकघाट थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप सप्लाई करने वाले उत्तर प्रदेश के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. Rewa Corex Syrup Smuggling Gang इसके पास से उत्तर प्रदेश जेल का एक आई कार्ड और एक लोडेड पिस्टल के अलावा 110 शीशी नशीली सिरप की शीशियां भी बरामद की गई है. Rewa 110 Corex Vials Seized पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. Rewa Corex Syrup Seller Accused Arrested बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार किया गया आरोपी नशीली कफ सिरप की सप्लाई करने फर्जी आई कार्ड दिखाकर उत्तर प्रदेश से एमपी में आता था.

Chakghat Police Station
चाकघाट थाना पुलिस

By

Published : Aug 11, 2022, 4:28 PM IST

रीवा।नशीली कफ सिरप के कारोबार से जुड़े लोगों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए रीवा पुलिस लंबे समय से आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. पुलिस अब तक नशीली कफ सिरप के व्यापार से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है. इसके बाद भी नशीली कफ सिरप के व्यापार से जुड़े बदमाश चोरी छिपे ग्रामीण इलाकों में युवायों को अपना निशाना बना रहे हैं. इन बदमाशों द्वारा नशीली कफ सिरप का व्यापार करने के नए नए तरीके भी खोजे जा रहे हैं. नशीली कफ सिरप का परिवहन करने वाले 1 आरोपी को चाकघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक जेल रक्षक का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ जो की उत्तरप्रदेश कारगार का है. Rewa Corex Syrup Smuggling Gang

Rewa Corex Syrup व्यापारी गिरफ्तार

युवायों को बनाते हैं अपना निशाना:बताया जा रहा है कि आरोपी धीरज कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश का निवासी है. जो उत्तरप्रदेश से एमपी में आकर नशीली कफ सिरप का व्यापार करता था. Rewa Corex Syrup इसके अलावा उसके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई है. आरोपी दोनों राज्यों के बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देने के लिए उत्तर प्रदेश जेल के बंदी रक्षक के फर्जी आई कार्ड का इस्तेमाल करता और आसानी से एमपी में इंट्री कर नशीली सिरप की बिक्री करता था.

Rewa Corex Syrup व्यापारी गिरफ्तार

Indore Corex Syrup Smuggling: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नशीली कफ सिरप का जखीरा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को भेजा जेल:मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि, चाकघाट थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर कार पकड़ी थी. कार चालक धीरज मिश्रा के पास से 110 शीशी कोरेक्स की नशीली कफ सिरप बरामद हुई है. Rewa 110 Corex Vials Seized आरोपी के पास से एक पिस्टल भी मिली है. इसमे एक जिंदा कारतूस भी लोड थाी. इसके पास से उत्तर प्रदेश जेल पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी मिला है. बार्डर और बैरियर पर लोगों को दिखाकर वह अपनी धौंस दिखाता और सिरप की सप्लाई करता था. Rewa Chakghat Police 110 Corex Vials Seized आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. Rewa Corex Syrup Seller Accused Arrested.

ABOUT THE AUTHOR

...view details