रीवा।नशीली कफ सिरप के कारोबार से जुड़े लोगों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए रीवा पुलिस लंबे समय से आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. पुलिस अब तक नशीली कफ सिरप के व्यापार से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है. इसके बाद भी नशीली कफ सिरप के व्यापार से जुड़े बदमाश चोरी छिपे ग्रामीण इलाकों में युवायों को अपना निशाना बना रहे हैं. इन बदमाशों द्वारा नशीली कफ सिरप का व्यापार करने के नए नए तरीके भी खोजे जा रहे हैं. नशीली कफ सिरप का परिवहन करने वाले 1 आरोपी को चाकघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक जेल रक्षक का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ जो की उत्तरप्रदेश कारगार का है. Rewa Corex Syrup Smuggling Gang
युवायों को बनाते हैं अपना निशाना:बताया जा रहा है कि आरोपी धीरज कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश का निवासी है. जो उत्तरप्रदेश से एमपी में आकर नशीली कफ सिरप का व्यापार करता था. Rewa Corex Syrup इसके अलावा उसके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई है. आरोपी दोनों राज्यों के बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देने के लिए उत्तर प्रदेश जेल के बंदी रक्षक के फर्जी आई कार्ड का इस्तेमाल करता और आसानी से एमपी में इंट्री कर नशीली सिरप की बिक्री करता था.