सीधी।ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीधी जिले के रामपुर नैकिन के ब्लॉक मेडिकल आफिसर प्रशांत तिवारी को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया है. फरियादी राजेश यादव के भाई की पिछले महीने 18 अगस्त को पानी में डूबकर आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. शासन द्वारा पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है. इसके लिए डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के बदले पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी.(Rewa EOW Action)
दो आरोपी गिरफ्तार: फरियादी ने रिश्वत की मांग करने वाले ब्लॉक मेडिकल आफिसर प्रशांत तिवारी की शिकायत करने के बाद मांगी गई राशि की प्रथम किस्त के 20,000 रूपये आरोपी डॉक्टर प्रशांत तिवारी को देने गया. डॉक्टर ने घर पर खाना बनाने वाले प्रमोद कुशवाहा को पैसे देने को कहा. जैसे ही फरियादी ने प्रमोद कुशवाहा को रुपये दिया ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब इन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.