रीवा। बीते दिन थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदापुरम में हुए चोरी की घटना का खुलासा हो गया है, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे लाखों नकदी सहित काफी समान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Shardapuram Theft case exposed
रीवा के शारदापुरम में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी और लाखों का सामान जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी शहर में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. जब इसको गिरफ्तार किया गया तब भी ये किसी और वारदात की प्लानिंग कर रहा था. एसपी राकेश सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिले के अन्य थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं, इसलिए सभी संबंधित थानों को बरामदगी की शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है.
1 सप्ताह पूर्व समान थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदापुरम स्थित सुधाकर दुवेदी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया था, जिसमें नकदी सहित तकरीबन 12 लाख रूपए के जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस की की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थी.