मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

jp group thermal power plant seized: जेपी ग्रुप के थर्मल पॉवर प्लांट पर कुर्की की कार्रवाई, 254 करोड़ का बिजली का बिल बकाया, प्रशासन ने किया सीज

जेपी ग्रुप के रीवा थर्मल पॉवर प्लांट पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. प्लांट पर 254 करोड़ रुपए का बिजली बिल भुगतान बकाया था. प्रशासन ने प्लांट को सीज (rewa Administration seized plant) कर दिया है.

Rewa Collectorate Office
कलेक्टर कार्याल रीवा

By

Published : May 27, 2022, 8:41 PM IST

रीवा। कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन ने जेपी के थर्मल पावर प्लांट को सीज कर दिया है. (jp group thermal power plant rewa) जिला प्रशासन ने प्लांट पर नोटिस भी चस्पा किया है. बताया गया कि जेपी कंपनी के थर्मल प्लांट में उपयोग की गई विद्युत के बिल की राशि जमा नहीं की जा रही थी. तकरीबन 254 करोड़ बिजली बिल की राशि बकाया थी. कई नोटिस के बावजूद कंपनी द्वारा बकाया राशि को जमा नहीं कराया गया था. जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई है.

जेपी ग्रुप के थर्मल पॉवर प्लांट पर कुर्की की कार्रवाई

रीवा में खुलेआम पूर्व सरपंच की दादागीरी! बिजली चोरी रोकने पहुंचे कर्मचारियो को कट्टे की नोक पर बनाया बंधक

बिजली का बिल जमा कराने के लिए कई बार कंपनी के अधिकारियों से बात भी की थी. जेपी ग्रुप से कोई जवाब नहीं आने की वजह से 254 करोड़ रुपए की रिकवरी के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से थर्मल पावर प्लांट को सीज कराया गया है. मूल सहित ब्याज राशि मिलाकर जेपी ग्रुप ऑफ कंपनी से अब 254 करोड़ की रिकवरी की जाएगी. - मनोज पुष्प, कलेक्टर,रीवा

खत में लिखा बचपन का प्यार: खेत में मिला लापता युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप

प्रशासन के नोटिस को कर रहे थे नजर अंदाज: कंपनी के थर्मल पावर प्लांट का 2006 से 2011 तक विद्युत उपयोग करने के बाद विद्युत बिल के राशि को नहीं जमा कराया गया. विद्युत सुरक्षा कार्यालय द्वारा वसूली का प्रकरण दर्ज किया गया. वसूली रोकने की मांग लेकर जेपी प्रबंधन ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी, सुनवाई में शासन ने पक्ष प्रस्तुत किया और कोर्ट ने याचिका को निरस्त कर दिया था. बिल जमा कराने के लिए जिला प्रशासन कई बार कंपनी को नोटिस भी भेजा. कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रशासन के नोटिस को नजरअंदाज किया जाता रहा. गुरूवार को दिन जिला प्रशासन की टीम ने कंपनी के थर्मल पावर प्लांट को सीज करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details