रीवा। त्योंथर कस्बे में खरीदी केंद्र में रखी किसानों की धान को समिति प्रबंधक की लापरवाही के चलते दबंगों ने लूट लिया, जिसके बाद किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु मांगी है. किसानों का कहना है कि या तो कलेक्टर मामले पर कार्रवाई करें या फिर हमें इच्छामृत्यु की अनुमति दें.
प्रशासनिक लापरवाही के चलते दबंगों ने लूटी धान, किसानों ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु
रीवा के त्योंथर कस्बे में खरीदी केंद्र में रखी किसानों की धान को समिति प्रबंधक की लापरवाही के चलते दबंगों ने लूट लिया, जिसके बाद किसानों ने ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु मांगी है.
मामले में किसानों ने 15 दिन पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, जिससे करीब 24 से ज्यादा परेशान किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी. हालांकि तहसीलदार यतीश शुक्ला ने कलेक्टर से बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल 4 माह पहले धान खरीदी को लेकर खासा विरोध हुआ था, जिसके बाद स्थानीय विधायक श्याम लाल द्विवेदी धरने पर बैठे थे और खरीदी केंद्र में किसानों का धान रखवाया था. लेकिन खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते किसानों के धान की फीडिंग नहीं हो सकी. जिसके कारण खाद्य विभाग ने धान को नहीं उठाया. तब समिति प्रबंधक ने सांठगांठ कर धान को बेच दिया. जिसके बाद गरीब किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.