सतना। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. रीवा के संभागायुक्त कमिश्नर अशोक भार्गव ने सतना जिले का दौरा करते हुए लोगों से अपील की है कि वो लॉकडाउन में सहयोग करें, जिससे इस वायरस से निपटने में जल्द से जल्द मदद मिल सके.
सतना पहुंचे अशोक भार्गव ने शहर के कई स्थानों का जायजा भी लिया, तो अस्पताल का निरीक्षण भी किया. संभागुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे देश के अंदर एक महामारी के रूप में फैल रहा हैं, जिसे रोकने के लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया है, लगातार लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहां जा रहा है.