मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, 17 नेताओं पर मामला दर्ज - रतलाम कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

रतलाम में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने के मामले में कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया और हर्ष गहलोत सहित 17 नेताओं पर धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

ratlam news
रतलाम न्यूज

By

Published : Jun 30, 2020, 12:43 AM IST

रतलाम। कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस नेताओं को रतलाम में कार्यकर्ता सम्मेलन करना भारी पड़ गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे विक्रांत भूरिया, सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत सहित 17 नेताओं पर धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस ने सभी 17 कांग्रेसी नेताओं पर धारा 144 का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर किया है. रविवार को रतलाम के अमृत गार्डन में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था. जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे. आरोप है कि आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 17 कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. अगर नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details