मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रायसेन, रतलाम, और बड़वानी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, अलर्ट पर प्रशासन

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रायसेन, रतलाम और बड़वानी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. तीनों जिले में प्रशासन अलर्ट पर है. तीनों जिलों में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है.

पानी-पानी मध्यप्रदेश

By

Published : Aug 9, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:50 PM IST

रायसेन। प्रदेश में हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रायसेन जिल में बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है. रायसेन का भोपाल, सागर, विदिशा और जबलपुर से सड़क संपर्क टूट गया है. पुलिस ने बैरिकेट लगाकर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. बारिश से रायसेन शहर टापू बन गया है. प्रशासन ने जिले में सावधानी बरतने के निर्देश दिए है.

पानी-पानी मध्यप्रदेश

तेज बारिश से रायसेन का तालाब मौहल्ला, रामलीला मैदान, अर्जुन नगर, पटेल नगर सहित निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रतलाम में भी भारी बारिश
रतलाम जिले में भी भारी बारिश से जलाशय, नदी-नाले उफान पर है. रतलाम के धोलावाड़ जलाशय के गेट खोले जाने के बाद उफनते पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. धोलावाड़ डेम के गेट खोले जाने से यह पर्यटक स्पॉट बन गया है. शहर के लोग पानी के नजारे देखने को पहुंच रहे हैं.

बड़वानी में बारिश से कई गांव बने टापू
लगातार हो रही बारिश के चलते सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावितों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है वहीं कहीं गांव टापू बन गए है. पुनर्वास स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के चलते कई परिवार अब भी मूल गांव में रह रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए सभी डूब प्रभावितों को सुरक्षित अस्थाई रूप से बनाए गए टिन शेड में पहुचा कर गांव खाली करा दिए हैं.

Last Updated : Aug 9, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details