रतलाम।इस साल अन्य वर्षों के मुकाबले मानसून (MP Monsoon) पहले आने के बावजूद अभी भी जमकर बारिश हो रही है.पिछले 24 घंटों के दौरान आगर-मालवा और रतलाम में तीन से 6 इंच तक बारिश (Rain in MP) हो गई है, जिससे बाढ़ के हालात बन गए हैं. भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं. आलम यह है कि रतलाम (Rain in Ratlam) में पानी के तेज बहाव में एक कार और एक बाइक भी बह गई है. ग्रामीणों ने कार सवार युवक को बड़ी मुश्किल से बचाया. अन्य जगह भी गाड़ियां बहने की खबरें हैं.
रेलवे ट्रैक पर भी भरा पानी
रतलाम शहर के डाट की पुल, सैलाना बस स्टैंड और निचले रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway station) के ट्रैक पर भी पानी भर गया है. हालांकि फिलहाल ट्रेनें रोकने की नौबत नहीं आई है. रेलवे के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. भोपाल और इंदौर समेत कई जगहों पर भी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
आगर-मालवा में छह इंच तक बरसा पानी
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान आगर-मालवा में सबसे ज्यादा छह इंच तक पानी बरसा है. रतलाम में भी 3 इंच तक बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए हैं. सबसे ज्यादा बारिश आगर के लखेड़ा और सुसनेर में 6-6 इंच हुई है. इसके अलावा शाजापुरा में 1 इंच, श्योपुर, भोपाल और धार में आधा-आधा इंच पानी गिरा है. इंदौर, भोपाल शहर, गुना, खंडवा, उज्जैन, सीधी, खरगोन, होशंगाबाद, रायसेन, ग्वालियर जबलपुर और दतिया समेत 143 केंद्रों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है.