रतलाम। 23 मई यानि गुरूवार को देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी. जिसकी तैयारी चुनाव आयोग द्वारा कर ली गई है. इसी कड़ी में रतलाम जिले में भी होने वाले लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं मतगणना से एक दिन पहले जिला निर्वाचन सहित जिले के आला अधिकारियों ने मतगणना के तैयारियों का जायजा लिया. बता दें रतलाम के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में कल मतगणना होनी है.
रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया है कि रतलाम जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र है जो 3 लोकसभा क्षेत्रों में आते है. रतलाम, सैलाना और रतलाम ग्रामीण रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र में आते है. रतलाम और जावरा विधानसभाओं की 14 टेबलों की व्यवस्था एक-एक हाल में की गई है वहीं सैलाना, रतलाम ग्रामीण और आलोट की टेबल व्यवस्था दो-दो रूम में की गई है, जहां 7-7 टेबल हर रूम में लगाई गई है. वहीं मतगणना 18 से 20 राउंड में पूरी की जायेगी.