मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Wednesday Tips 2022: बुधवार के दिन ये काम करने से प्रसन्न होंगे लंबोदर, जीवन की हर समस्या होगी दूर

बुध ग्रह की गति चर और सौम्य मानी गई है, ये हरे रंग का होता है. ज्योतिष के अनुसार यह भगवान गणेश का भी दिन माना जाता है. इस दिन कुछ खास करने और नहीं करने का विधान है, जिन्हें अपनाने से माना जाता है कि शुभ फल (Auspicious Result On Wednesday) की प्राप्ति होती है. (Wednesday Tips 2022)

Wednesday Tips 2022
बुधवार के दिन ये काम करने से प्रसन्न होंगे लंबोदर

By

Published : Jul 26, 2022, 10:25 PM IST

भोपाल। ग्रहों का राजकुमार बुध को कहते हैं, बुध जो चंद्रमा के पुत्र हैं और इनकी प्रकृति चर और सौम्य मानी गई है. इसके देवता बुध हैं, जो चंद्रमा के पुत्र हैं. कहा जाता है कि कमजोर मस्तिष्क वालों को बुधवार के दिन उपवास रखना चाहिए, क्योंकि बुधवार का दिन बुद्धि प्राप्ति का दिन होता है. (Wednesday Tips 2022) ज्योतिष के अनुसार यह भगवान गणेश (Sri Ganesh Tips For Wednesday) का भी दिन है. इस दिन कुछ खास करने से इस ग्रह से संबंधित शुभ फल (Auspicious Result On Wednesday) और लंबोदर की कृपा के पात्र बन जाते हैं. जानिए बुधवार (Wednesday Tips) को क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

जरूर करें ये काम (What To Do)
-मान्यता है कि बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
- कहते हैं कि बुधवार के दिन सुबह स्नान आदि के बाद एक कांस की थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखकर पांच बूंदी के लड्डू के रखकर पास के मंदिर में दान करना चाहिए.
- बुधवार के दिन श्रीगणेश को सुबह शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाना उत्तम माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और बिगड़े काम भी बन जाते हैं.
- शास्त्रों में बुधवार के दिन भगवान गणेश के अभिषेक का विधान बताया गया है. कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
- बुधवार के दिन घर के मंदिर में भगवान गणपति को 8 अर्क के फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में स्थायी बसेरा बनाती हैं.
- ज्योतिष, शेयर, दलाली जैसे कार्यों के लिए भी यह दिन शुभ माना गया है.
- इस दिन पूर्व, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं.
- इस दिन किसी कन्या को साबुत बादाम देना चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

Santoshi Mata: शुक्रवार के दिन इस विधि से करें देवी संतोषी माता की पूजा, जल्द पूरी होंगी मनोकामना

ये न करें (What Not To Do)
-उत्तर, पश्चिम और ईशान में यात्रा करने से बचें.
- बुधवार को हरी सब्जी न खाएं.
- धन का लेन-देन न करें तो बेहतर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details