मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Top Ten 9 AM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - madhya pradesh news in hindi

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 9 AM
एमपी टॉप टेन न्यूज 9AM

By

Published : Aug 11, 2022, 9:14 AM IST

Raksha Bandhan बाबा महाकाल को बांधी गई सबसे बड़ी राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगाया गया भोग

आज गुरुवार 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है. सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी गई. बाबा महाकाल के दरबार में रक्षाबंधन के पर्व पर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया. इसके बाद बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया.(Ujjain Mahakaleshwar Temple)

Bhopal Mandi Rate आलू और प्याज के दामों में उछाल, जानिये भोपाल मंडी में आज के अनाज और सब्जियों के भाव

जानिए भोपाल की करोंद मंडी में गुरुवार को क्या है अनाज का भाव और सब्जियों के थोक मंडी रेट. Bhopal karond Mandi Rate

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकाल मंदिर में BJYM नेताओं का हुड़दंग, कलेक्टर ने मंदिर समिति से मांगा जवाब, FIR दर्ज

सावन में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष उज्जैन पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो गई. घटना में गार्ड से मारपीट भी की गई, जिसके बाद मंदिर में भगदड़ मच गई. अब (Ujjain Mahakaleshwar Temple) (BJYM Tejasvi Surya Visit Ujjain)

Betul Flood जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे भाई-बहन, तीन साल की बच्ची सहित बाढ़ में बहे

बैतूल में नदी पार करते समय भाई-बहन और 3 साल की भांजी बह गए. युवक रक्षा बंधन पर बहन को लाने गया था. लोगों ने उन्हें नदी पार करने के लिए मना किया था. लेकिन वह लोग नहीं माने और हादसे का शिकार हो गए. तीनों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.(3 People washed away in Flood)

Property Comparison पीएम मोदी से ज्यादा मालदार हैं एमपी के मामाजी, लगभग 6 करोड़ से ज्यादा है CM शिवराज सिंह की संपत्ति

संपत्ति का ब्यौरा देने के मामले में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पीएम और उनके मंत्रीमंडल के सीनियर मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. 13 साल तक गुजरात के सीएम और पिछले 8 साल से ज्यादा समय से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपए है. खास बात यह है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम से ज्यादा रईस हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बुधनी से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस वक्त दिए शपथ पत्र में परिवार सहित अपनी कुल संपत्ति करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए बताई थी.

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन पर तिरंगा राखी का क्रेज, लेकिन दाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ग्वालियर। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इसको लेकर ग्वालियर में बाजार गुलजार हैं. बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों से रक्षाबंधन का बाजार सजने लगा है. शहर के महाराज बाड़े सहित प्रमुख बाजारों में राखी के स्टॉल बहनों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस बार रक्षाबंधन और अमृत महोत्सव के कारण रक्षाबंधन पर तिरंगा राखी का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.

MP high court news ओबीसी आयोग के मौजूदा अध्यक्ष के खिलाफ लोकायुक्त जांच के आदेश, आय से अधिक संपत्ति का मामला

मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और ओबीसी आयोग के मौजूदा अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाई कोर्ट ने लोकायुक्त जांच के आदेश दिए हैं. कांग्रेस विधायक किशोर समरीते ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की. याचिका में आरोप लगाया गया था कि 1984 में उनके पास कोई खास संपत्ति नहीं थी, लेकिन विधायक व मंत्री रहते हुए उनकी संपत्तियों में लगातार असामान्य बढ़ोत्तरी हुई है. कई बेशकीमती संपत्तियां उनके व उनके परिवार के सदस्यों और अन्य रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गयी हैं. याचिका में आरोप लगाया गया है कि सामान्य रूप से किसी व्यक्ति की संपत्ति में इतनी बढ़ोत्तरी नहीं हो सकती.

Bhind Shootout News बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, बीच चौराहे पर चली गोलियां, एक की मौत

भिंड के इमामबाड़ा इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, इस दौरान एक पक्ष ने मामूली विवाद पर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में एक अधेड़ की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं पीड़ित परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Bhind Shootout News) (Bhind Bloody conflict)

यहां अनपढ़ भी बोलते हैं धारा प्रवाह संस्कृत, दिल से देसी Nari Shakti कर रही है संस्कृत भाषा का प्रसार

दुनिया में संस्कृत भाषा को देवभाषा का दर्जा प्राप्त है और ये ईसा से 3 हजार साल पहले से बोली जा रही है. इस दौर में संस्कृत भाषा की सांसों को मजबूत करने का काम राजगढ़ जिले का झिरी गांव कर रहा है. इस गांव की 80 फीसदी से ज्यादा आबादी संस्कृत भाषा में ही संवाद करती है और यहां की नारी शक्ति ने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार का जिम्मा उठा रखा है. (Nari Shakti)(Indian Independence Day)

Indian Independence Day जानिए 75 बरस पहले आवाम तक कैसे पहुंची थी आजादी की आवाज

कभी आपके जहन में ये ख्याल आया कि 15 अगस्त 1947 की सुबह अखबारों की सुर्खियां क्या रही होंगी. सदियों की दासता के बाद अखबारों ने देश की जनता तक आजादी की खबर किस तरह से पहुंचाई होगी. पढ़िए ये लेख. Indian Independence Day Achievements75

ABOUT THE AUTHOR

...view details