मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Share Market Astrology 31 August मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए आज निवेश करना होगा शुभ, हो सकते हैं मालामाल - Share Market Astrology august 2022

Share Market Astrology ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा के अनुसार, शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपना राशिफल जरूर देखना चाहिए, इससे नुकसान की संभावना कम और लाभ की संभावना ज्यादा रहती है. तो आइए जानते हैं शुक्रवार की शेयर बाजार में किस राशि के जातकों को किस दिन निवेश करने से फायदा हो सकता है, और किन राशि के लोगों को अभी धैर्य रखना होगा.

Share Market Astrology 31 August
शेयर बाजार ज्योतिष 31 अगस्त

By

Published : Aug 31, 2022, 7:34 AM IST

Share Market Astrology:ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने राशिफल को देखकर निवेश किया जाए तो आप मोटी कमाई कर सकते हैं, साथ ही आपको नुकसान होने की संभावना बेहद कम हो जाती है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज शुक्रवार किस राशि के जातकों को शेयर खरीदना लाभदायक होगा, और किन लोगों को अभी इनवेस्ट करने की मनाही है.

मेष राशि शेयर बाजार:शेयर बाजार के लिए आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा. सोच समझकर निवेश करने से लाभ हो सकता है महत्वपूर्ण क्षेत्र रहेगा सरकारी भाग 40% साथ रहेगा.

वृषभ राशि शेयर बाजार:शेयर बाजार में आज मिला-जुला फल रहेगा. वाहन ,प्रॉपर्टी से संबंधित शेयर में निवेश ना करें नुकसान हो सकता है. इसके अलावा निवेश से आज महत्वपूर्ण क्षेत्र बैंकिंग में लाभ होगा.

मिथुन राशि शेयर बाजार:आज शेयर बाजार में निवेश करने से मध्यम लाभ होगा, महत्वपूर्ण क्षेत्र बैंकिंग रहेगा भाग्य 55% रहेगा.

कर्क राशि शेयर बाजार:शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज लाभ की संभावना अधिक रहेगी. महत्वपूर्ण क्षेत्र समस्त रहेंगे, तकनीकी सरकारी स्टील इनमें भी अच्छी सफलता मिल सकती है. भाग प्रतिशत 91% रहेगा.

सिंह राशि शेयर बाजार:शेयर बाजार में निवेश सोच समझ कर करें आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा अगर विवेक से निवेश नहीं किया तो हानि भी हो सकती है. भाग्य 49% रहेगा.

कन्या राशि शेयर बाजार:शेयर बाजार शेयर बाजार में निवेश लाभदायक रहेगा. समस्त क्षेत्रों में निवेश कर सकते हैं मैकेनिकल, स्टील, मेडिकल क्षेत्र भी इनके लिए अच्छे रहेंगे. भाग रहेगा 89% रहेगा.

तुला राशि शेयर बाजार: जो लोग शेयर ट्रेडिंग का काम करते हैं उनके लिए शेयर मार्केट आज का अच्छा रहेगा निवेश से लाभ भी होगा. अगर आप शोकिया शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हानि हो सकती है. भाग्य प्रतिशत 61% रहेगा.

वृश्चिक राशि शेयर बाजार:शेयर मार्केट में आज लाभ की स्थिति दिखती है. किसी भी क्षेत्र में निवेश लाभदायक रहेगा भाग प्रतिशत 91% रहेगा.

धनु राशि शेयर बाजार:शेयर मार्केट के लिए आज मिला-जुला फल मिलेगा ज्यादा बड़ा जोखिम ना लें. केमिकल क्षेत्र से कुछ लाभ हो सकता है परंतु सोच समझकर निवेश करें भाग्य प्रतिशत 41% रहेगा.

बैंकिंग, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 1,564 अंक उछला, निफ्टी 17,750 अंक के पार

मकर राशि शेयर बाजार:शेयर बाजार में आज मिला-जुला फल रहेगा जीवनसाथी के नाम से निवेश करने में लाभ मिल सकता है परंतु एवरेज फल ही दिखता है भाग प्रतिशत 53% रहेगा.

कुंभ राशि शेयर बाजार:आज शेयर बाजार में सोच समझकर निवेश करें, अगर बीमा कंपनी संबंधित कोई निवेश कर रहे हैं तो लाभ हो सकता है अगर आप शौकिया शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आज ना करें भाग प्रतिशत 48% रहेगा.

मीन राशि शेयर बाजार:शेयर मार्केट के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. किसी लग्जरी वस्तु या लिक्विड आइटम मैं निवेश से लाभ हो सकता है. भाग्य प्रतिशत 65% रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details