मंदसौर।राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने से नाराज बैंड बाजा और आर्केस्ट्रा कलाकारों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है. लंबे अरसे से ये वर्ग सार्वजनिक पार्टी और समारोहों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रोजगार शुरू करने की इजाजत दिए जाने की मांग कर रहा है, लेकिन संक्रमण के खतरे के कारण अभी तक उन्हें मंजूरी नहीं मिली है, जिस कारण उनकी रोजी रोटी पर संकट आ गया है.
बैंड और आर्केस्ट्रा संचालकों की जीविका पर आया संकट कोरोना संकट के चलते सभी वर्ग परेशान हैं. कोई भी पारिवारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम न होने के कारण डेकोरेशन, लाइटिंग, बैंड, आदि से जुड़े लोगों की रोजीरोटी पर संकट आ गया है. गुरुवार को मंदसौर में बैंड पार्टी संचालकों ने सरकार से छूट के लिए धरना दिया और सरकार से कार्यक्रमों की इजाजत दिए जाने की मांग की है.
बैंड बाजा और आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों का कहना है कि, वे पिछले कई दिनों से इस मामले में राज्य शासन और मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब रोजी-रोटी के संकट के चलते उन्होंने आंदोलन की रहा को चुना है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया, तो कलेक्टर का घेराब कर उग्र आंदोलन करेंगे.
अनलॉक की प्रक्रिया के बाद पूरे देश में तमाम कारोबार शुरू हो गए, लेकिन बैंड बाजा और आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों को अभी तक भी मंजूरी नहीं मिली है. कलाकारों का आरोप है कि, जब देश में सब कुछ सामान्य हो रहा है. नेता, मंत्री अपने कार्यक्रम कर रहे हैं, भीड़ जुटा रहे हैं. ऐसे में उन्हें कम से कम कुछ नियम तय करके छूट दी जाए, जिससे उनका जीवन पटरी पर लौट सके.