मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी ने वायुसेना को दिए थे एयर स्ट्राइक के आदेश, 300 आतंकियों को मार गिराया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 2019 में यदि बीजेपी आती है, तो बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा. जिन व्यापारियों का टर्नओवर 40 लाख से कम हैं. उन्हें जीएसटी से अलग रखेंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

By

Published : May 2, 2019, 11:16 PM IST

मंदसौर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंदसौर संसदीय सीट पर सुधीर गुप्ता के लिए जनसभा को संबोधित करने मनासा पहुंचे. सभा में लगभग 7 से 10 हजार की भीड़ मौजूद रही. यहां अपेक्षा से कम लोग पहुंचे, कई खाली कुर्सियां थी. अमित शाह ने कहा कि मोदी 20 सालों से बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी और राहुल बाबा हर बार थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर मां को बताए बिना छुट्टी पर चले जाते हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

उन्होंने कहा कि 2019 में यदि बीजेपी आती है, तो बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा. जिन व्यापारियों का टर्नओवर 40 लाख से कम हैं. उन्हें जीएसटी से अलग रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों का 7 लाख तक का टर्नओवर है, उन्हें इनकम टैक्स से फ्री रखेंगे. 5 लाख तक की आय वालों को भी इनकम टैक्स से फ्री करेंगे.

अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि वह ना देशद्रोह की धारा हटने देंगे और ना ही सेना के खिलाफ कानून बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम घुसपैठियों को कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से कच्छ तक चुन-चुन कर निकाल कर बाहर करने का काम करेंगे. शाह ने कहा कि मोदी ने पुलवामा में मारे गए जवानों की 13वीं पर वायुसेना को हुक्म दिया और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में तीन सौ आतंकियों को मार गिराया. मोदीजी ने उन आतंकियों को मार गिराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details