कटनी। कटनी जिले में लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने सोमवार को जिला अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बाबू को 8 हाजर की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह विभाग के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा के लैब टेक्नीशियन के पद में पदस्थ से रिश्वत मांग रहा था. जिला अस्पताल के सीएमएचओ शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राहुल मिश्रा ने एक समयमान, वेतनमान बढ़ाए जाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. (MP Katni Babu caught red handed by Lokayukta)
MP Katni Lokayukta raids कटनी स्वास्थ्य विभाग में लोकायुक्त की छापेमारी, 8 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हांथ पकड़ा - कटनी 8 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हांथ पकड़ा
मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की लगातार छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. लोकायुक्त की छापेमारी का ताजा मामला कटनी से प्रकाश में आया है. सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कटनी में छापेमारी करते हुए जिला अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बाबू राहुल मिश्रा को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. (MP Katni Lokayukta raids in health department)
एमपी में भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा, लोकायुक्त ने पंचायत कोऑर्डिनेटर ऑफिसर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ऐसे पकड़ा बाबू कोः स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन संदीप यादव जैसे ही राहुल मिश्रा को रिश्वत की रकम दी, घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया. राहुल जिला चिकित्सालय के स्वास्थ विभाग में पदस्थ है. लोकायुक्त में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. जिसकी विवेचना की जा रही है. लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में पदस्थ संदीप यादव का समयमान वेतनमान लगना था. जिसको लेकर उन्होंने जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू राहुल मिश्रा ने 8000 की रिश्वत की मांग कर था. जिसकी जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में संदीप ने लिखित शिकायत की थी. इस शिकायत पर सोमवार को वह अपनी टीम के साथ कटनी पहुंचे थे. जहां पर संदीप यादव से 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ बाबू राहुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है.( MP Katni Babu taking bribe of 8 thousand)