मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर हाईकोर्ट में शुरू हुई वर्चुअल और फिजिकल सुनवाई - MP High Court

कोरोना महामारी के दौरान सिर्फ वर्चुअल सुनवाई हो रही थी, लेकिन अब फिजिकल सुनवाई भी शुरू हो गई है. लेकिन इसे लेकर कोर्ट ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, जिसके तहत कोर्ट परिसर में कोविड नियमों का पालन करना होगा.

Jabalpur High Court
जबलपुर हाईकोर्ट

By

Published : Aug 9, 2021, 9:46 PM IST

जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट में सोमवार से वर्चुअल के साथ फिजिकल सुनवाई शुरू हो गई है, हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होने के कारण अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला, फिजिकल सुनवाई शुरू होने के बाद हाईकोर्ट में चहल-पहल नजर आई.

बता दें कि हाईकोर्ट की जबलपुर स्थित मुख्यपीठ सहित इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में फिजिकल सुनवाई किये जाने के संबंध में 21 बिंदु के दिशा-निर्देश जारी किये थे, दिशा-निर्देश के अनुसार 60 साल से अधिक उम्र के अधिवक्ता फिजिकल सुनवाई के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं होगे. वह केवल वर्चुअल तरीके से न्यायालय के समक्ष उापस्थित हो सकते है.

रेप, भ्रष्टाचार और टाडा के अपराधियों को न मिले पैरोल, जनहित याचिका में की मांग

इसके अलावा केस फायलिंग डॉप वाक्स के माध्यम से होगी, न्यायालय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है, कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं को वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details