मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हीट स्ट्रोक से रहें सावधान: मस्तिष्क और किडनी को करता है खराब, जानें लक्षण और बचाव

अप्रैल से मई महीने तक हीट स्ट्रोक की आशंका है. इसलिए आप हीट स्ट्रोक से बचाव की शुरुआत गर्मियों के मौसम के शुरु होते ही करें. सिर दर्द होना, तेज बुखार, उल्टी, चक्कर आना यह सभी हीट स्ट्रोक के सामान्य लक्षण हैं, इन्हें हल्के से लेने की गलती न करें. क्योंकि हीट स्ट्रोक को लेकर आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आने वाले समय में मस्तिष्क और किडनी जैसे अहम अंगों को हमेशा के लिए प्रभावित कर सकती है. (Heat stroke damages brain and kidneys)

heat stroke symptoms treatment
हीट स्ट्रोक से रहें सावधान

By

Published : Apr 7, 2022, 2:28 PM IST

जबलपुर।गर्मी बढ़ती जा रही है और बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. हीट स्ट्रोक की वजह से मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. गर्मी आते ही सिर दर्द होना, तेज बुखार, उल्टी, चक्कर आना यह सभी हीट स्ट्रोक के सामान्य लक्षण भले ही हों पर इसे हल्के से बिल्कुल ना लें. लू या तेज गर्मी लगने से यह बीमारी शरीर में उत्पन्न होती है और अगर इस पर ध्यान ना दिया जाए तो आने वाले समय में यह मस्तिष्क और किडनी जैसे शरीर महत्वपूर्ण अंगों को हमेशा के लिए प्रभावित कर सकती हैं. इतना ही नहीं इस बीमारी से मौत का खतरा भी बढ़ जाता है. पारा जब 40 डिग्री के ऊपर पहुंच जाए तो हीट स्ट्रोक का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

डॉक्टर संदीप भगत ने बताए हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय

नर्वस सिस्टम होता है प्रभावित:इस मौसम मेंजिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. खासतौर पर उल्टी दस्त एवं चक्कर आने से पीड़ित मरीजों का तेजी से इजाफा हुआ है. चिकित्सकों की मानें तो हीट स्ट्रोक गर्मी से संबंधित बीमारी है जिसके चलते शरीर का तापमान असमान रुप से बढ़ने लगता है. मरीज को 104 से 105 डिग्री तक बुखार भी हो सकता है. इससे नर्वस सिस्टम प्रभावित होने लगता है. ज्यादा समय तक तेज धूप में रहने से शरीर के तापमान में वृद्धि होने लगती है. यदि तापमान को नियंत्रित ना किया जाए तो यह मस्तिक और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है.

हीटस्ट्रोक से बचाव: जबलपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर संदीप भगत का कहना है कि अगर हीट स्ट्रोक से बचना है तो इसका सबसे अच्छा उपाय है कि जब भी घर से बाहर निकलेें तो अपने शरीर को पूरी तरह से ढक के रखें. खासकर सिर, कान, मुंह को बांधकर ही घर से बाहर जाएं. इसके अलावा समय-समय पर पानी भी पीते रहें. ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का ही उपयोग करें. डॉक्टर ने बताया कि बासी खाना भी शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, और यही बाद में हीट स्ट्रोक का कारण भी बनता है. लू लगने पर ठंडे पानी से नहाएं. गर्मी में बेवजह घर से बाहर निकलने से भी बचना चाहिए.

भीषण गर्मी और त्योहारों ने बढ़ाए दाम, जानिए एमपी में कहां कोल्ड ड्रिंक से भी महंगा है 1 नींबू

हीट स्ट्रोक के लक्षण:हीट स्ट्रोक (Heat stroke symptoms) तेज धूप या ज्यादा गर्मी में बाहर निकलने के कारण होता है. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को सिर दर्द होना,चक्कर आना, मुंह-नाक का खुश्क होना, मांसपेशियों में ऐंठन तथा कमजोरी महसूस होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना, बेहोशी आना, उल्टी होना मुख्य लक्षण होते हैं. व्यवहार में बदलाव आना या चिड़चिड़पान होना भी हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं.

इन लोगों के लिए खतरा है हीटस्ट्रोक:5 साल से कम उम्र के बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं एवं मोटे व्यक्तियों में हीट स्ट्रोक होने का ज्यादा खतरा रहता है, इतना ही नहीं जो लोग शुगर,ब्लड प्रेशर ,ह्रदय रोग या मानसिक बीमारी संबंधित दवाइयों का सेवन करते हैं, शराब पीते हैं उन्हें भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है. हीट स्ट्रोक के कारण शुगर के मरीज कोमा में भी जा सकते हैं. भ्रम एवं बेहोशी जैसी स्थिति व्यक्ति के लिए और भी घातक साबित हो सकती है. शरीर का तापमान 102 डिग्री से ज्यादा होने पर बिना देर किए ही डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए. (Heat stroke damages brain and kidneys) (Heat stroke symptoms and treatment)

ABOUT THE AUTHOR

...view details