मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अब महाकौशल में भी होगा किडनी ट्रांसप्लांट, जबलपुर में हुआ पहला ऑपरेशन

किडनी ट्रांसप्लांट अभी तक बड़े शहरों में ही होता था लेकिन अब महाकौशल में भी शुरू हो गया है. जबलपुर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को पहला किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया.

Kidney transplant in Mahakaushal
जबलपुर की लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jan 19, 2022, 1:11 PM IST

जबलपुर।जबलपुर के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. यहां के एक निजी अस्पताल में महाकौशल का पहला किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान कई बड़े डॉक्टर मौजूद रहे. खास बात यह है कि ऑपरेशन कराने के लिए गरीब आदमी को सुविधाएं भी आयुष्मान योजना के तहत दी जा रही है. पहले शहर में यह सुविधा उपलब्घ नहीं थी, लोग दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों पर निर्भर थे.

महाकौशल में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट

खत्म होगी बड़े शहरों की भागदौड़

अभी तक जिस किसी को भी अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवानी होती थी उसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात जाना पड़ता था, लेकिन अब महाकौशल में भी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध हो गई है. अकसर देखा गया है कि दूसरे शहर के मरीज और उनके परिजनों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, अब जबकि महाकौशल में ही किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था कर दी गई है तो मरीजों को इस समस्या से निजात मिली है.

गरीब नहीं होगा परेशान, आयुष्मान योजना आएगी काम

डॉ. विशाल बडेरा ने बताया कि यह खुशी की बात है कि अब महाकौशल में ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों को मिलेगी, जिसे शासन ने भी आयुष्मान योजना के तहत उपलब्ध करवाई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि गरीब व्यक्ति भी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए यहां-वहां नहीं भटकेगा.

(successful kidney transplant for the first time in Mahakoshal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details