मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दुष्कर्म का शिकार हुई 4 साल की बच्ची से मिलने जबलपुर पहुंचे राकेश सिंह, कांग्रेस को दी चेतावनी

जबलपुर में दुष्कर्म का शिकार हुई 4 साल की बच्ची से मिलने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मेडिकल अस्पताल पहुंचे.

जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचे राकेश सिंह

By

Published : Jun 11, 2019, 10:29 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चों के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं पर अब सियासत गर्मा गई है. जबलपुर में दुष्कर्म की शिकार हुई 4 साल की बच्ची से मिलने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जबलपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचे. राकेश सिंह ने अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती मासूम के इलाज का जायजा लिया और बच्ची के परिजनों से मुलाकात की.

डॉक्टर्स से बात करते राकेश सिंह


इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

  • राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर के सिहोरा में दुष्कर्म की शिकार हुई 4 साल की बच्ची को प्राथमिक इलाज देने में ही घंटों की देरी की गई, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
  • उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.
  • राकेश सिंह ने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग के दायरे से बाहर निकलकर जनता को राहत दे.
  • राकेश सिंह ने ज्यादती की शिकार हुई बच्चियों को दी गई मुआवजा राशि को कम बताते हुए 5 लाख की राशि को बहुत कम बताया. उन्होंने पीड़ितों को बेहतर इलाज देने की मांग की है.
  • जबलपुर में राकेश सिंह कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन्हें सुधारने की कोशिश भी करनी चाहिए.
  • राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था नहीं सुधरती है, तो बीजेपी हर स्तर पर जाकर आंदोलन करेगी.
    जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचे राकेश सिंह


राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जब विपक्ष में थे, तब मासूमों पर हुए अत्याचार पर खूब हल्ला मचाते थे, लेकिन अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, तब वे पूरी तरह से खामोश हैं. बता दें कि सीहोरा में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया था, जिसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में जबलपुर की मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details