मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अवैध रूप से दवाइयां ले जा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, कार भी बरामद - illegally supplying drugs In Jabalpur

जबलपुर पुलिस ने अवैध रूप से दवा की सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से दवा की 1400 बोतल बरामद की है.

police arrested two accused illegally supplying drugs In Jabalpur
दवाईयों को अवैध तरीके से ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2020, 3:17 PM IST

जबलपुर।शहर में करोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां पुलिस प्रशासन ने लिए धारा-144 लागू की है. चारों तरफ से नाकेबंदी की गई है. तो इस मौके पर कुछ लोग ऐसे हैं जो कि इस कड़ी नाका बंदी के दौरान अवैध माल की सप्लाई कर रहे थे. ऐसे ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. और उनसे पूछताछ की जा रही है.

दवाईयों को अवैध तरीके से ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान खुलासा

मंगलवार को गोहलपुर थाना पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर शहर से बाहर जाने वाली एक कार को जब्त कर ONEREX दवा की 1400 बोतल बरामद की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने एक सफेद रंग की कार जो कि शहर से बाहर जा रही थी उसे रोका गया. तो उसमे 12 कार्टून मिले जिसमें कोडीन फास्फेट ONEREX दवा 1400 बोतल मिली. हर एक बोतल की कीमत 120 रु. है मतलब कुल दवा की कीमत 1 लाख 70 हजार के करीब है.

सतना और रीवा ले रहे थे दवा

आरोपी कार चालक अतुल द्विवेदी और कृष्ण लाल मिश्रा दोनों ही व्यक्तियों के पास किसी तरह का अनुमति पास भी नही था. पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि जबलपुर दवा बाजार से ये दवा खरीदी गई है. दवा किससे खरीदी गयी है, पुलिस अब उससे भी पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि आरोपी दवा को सतना और रीवा ले जा रहे थे. ये खांसी की दवा है लेकिन नशा करने वाले लोग इसे अधिक मात्रा में पीकर नशे के रूप में उपयोग करते हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details