मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कर्ज माफी समीक्षा बैठक में BJP विधायकों की नो एंट्री, नंदिनी मरावी ने जताई आपत्ति - एमपी न्यूज

जबलपुर में किसान कर्ज माफी की समीक्षा बैठक में बीजेपी विधायकों नहीं बुलाया गया. जबलपुर कुंडम की विधायक नंदिनी मरावी और पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने इस मामले में आपत्ति दर्ज की है. वहीं बैठक के बाद किसान कर्ज माफी पर सरकार के मंत्री ने भी गोलमोल जवाब दिया.

कर्ज माफी समीक्षा बैठक में मौजूद प्रभारी मंत्री

By

Published : Jun 13, 2019, 6:51 PM IST

जबलपुर। कुंडम क्षेत्र की विधायक नंदनी मरावी का आरोप है कि कमलनाथ सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना पूरी तरह से फेल है. ज्यादातर किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं और किसानों से बैंकों ने वसूली शुरू कर दी है. नया कर्ज नहीं दिया जा रहा है और सरकार कर्ज माफी पर अपना रुख साफ नहीं कर रही है.


कर्ज माफी पर क्या बोले मंत्री प्रियव्रत
मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और जबलपुर के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह का कहना है कि जिन किसानों का लोन, कर्ज माफी योजना के तहत अब तक माफ नहीं हुआ है, उन पात्र किसानों को सहकारी बैंक से खाद और बीज दिया जा सकता है. प्रियव्रत सिंह का कहना है की कर्ज माफी कांग्रेस का वादा था और कांग्रेस उसे जरूर पूरा करेगी. जल्दी ही किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा.

कर्ज माफी समीक्षा बैठक में BJP विधायकों की नो एंट्
मंत्री ने दिये अधिकारियों को आदेशजबलपुर में प्रियव्रत सिंह ने किसान कर्ज माफी योजना की समीक्षा की, इस बैठक में कांग्रेस विधायकों के अलावा प्रशासन और बैंक के अधिकारियों को बुलाया गया. प्रियव्रत सिंह का कहना है कि उन्होंने बैंकों से यह जानकारी बुलाई है कि जिन लोगों का कर्ज माफ हो गया है, उनको दोबारा कर्ज दिया जा रहा है या नहीं. वहीं बहुत सारे किसान ऐसे हैं, जिनका नाम ही किसान कर्ज माफी में नहीं आया. इन्हीं सब दावे आपत्तियों को ठीक करने के लिए एसडीएम स्तर के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं.इसलिये दुविधा में है किसानकिसान कर्ज माफी सरकार अपना रुख पूरी तरह से स्पष्ट नहीं कर रही है. सरकार के अस्पष्ट रवैये से किसान दुविधा में है कि वह नया कर्ज ले या ना ले. बैंक भी इस दुविधा में हैं कि उन्हें पैसा वापस मिलेगा या नहीं मिलेगा और कुल मिलाकर इसका नुकसान किसानों को भुगतना होगा. क्योंकि यदि अगली फसल के लिए उन्हें ऋण नहीं मिला तो खरीफ की फसल का उत्पादन घटने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details