जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस साल समय पर मॉनसून की आमद से जहां एक तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कुछ किसानों के लिए बारिश मुसीबत बनकर आई है. किसानों द्वारा मेहनत से उगाई मूंग और उड़द की फसल बारिश की वजह से तबाह हो गई है. फसल के पूरी तरह सड़ जाने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. फसल की बर्बादी के लिए किसानों ने कहीं न कहीं प्रदेश में हो रहे चुनावों को भी जिम्मेदार ठहराया है.
नहीं मिल रहे मजदूर: मौसम चाहे कोई भी हो किसानों के लिए हर वक्त मुसीबतें सामने खड़ी रहती है. इस साल जबलपुर में मानसून ने ठीक समय पर दस्तक दी है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस तो हुई लेकिन वहीं किसानों के लिए बरसात मुसीबत बन रही है. किसानों के खेत में खड़ी मूंग और उड़द की फसल बरसात की वजह से बर्बाद हो गई. किसानों का कहना है कि 'खेती किसानी के समय चुनाव कराए जा रहे हैं. इस वजह से मजदूर नहीं मिल रहे. हर मजदूर किसी न किसी उम्मीदवार के समर्थन में व्यस्त है. ऐसे में खेतों में लगी मूंग उड़द की फसलें खराब हो रही हैं'.