जबलपुर। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका लगा है. मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नवरात्र में महंगी बिजली का झटका लगा है. शनिवार को बिजली कंपनियों ने फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है. ये दरें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. 200 यूनिट तक बिजली खपत होने वाले घरों को अक्टूबर महीने से 22 रुपए ज्यादा बिल चुकाने होंगे. (mp electricity price hike)
प्रति यूनिट 26 पैसे फ्यूल कॉस्ट अडजस्टमेंट देना होगा:बिजली कंपनियां हर 3 माह में विद्युत नियामक आयोग से फ्यूल कॉस्ट का निर्धारण करती है. बिजली बनाने में कोयला परिवहन और फ्यूल की दर निर्धारित होती है. कंपनियां यह पैसा भी उपभोक्ताओं से ही वसूलती है. शनिवार से हुई वृद्धि के बाद उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 26 पैसे फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट ज्यादा देना होगा. हालांकि कुछ उपभोक्ताओं को एक राहत भरी खबर यह भी है कि, जो 100 यूनिट वाले उपभोक्ता हैं उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ेगा. (coal transportation in mp)